दिल्ली में पेड़ भी हो गए स्मार्ट, लग गया QR कोड

दिल्ली के दक्षिणी इलाके में सुंदर सा लोधी गार्डन है.

ये गार्डन 90 एकड़ में फैला हुआ है. 

ये एतिहासिक मकबरों, मोहक पेड पौधों और पक्षियां से घिरा हुआ है.

इसे 1936 में द लेडी विलिंग्डन पार्क के नाम से बनाया गया था. 

यह गार्डन मूल रूप से एक गांव था. 

गार्डन में मौजूद मकबरा लोदी राजवंश के सिकंदर लोदी का है.

यहां मुहम्मद शाह का मकबरा, बड़ा गुम्बद, शीश गुम्बद,अठपुला आज भी मौजूद है.

लोदी गार्डन के पेड़ों की 100 प्रजातियों पर क्यूआर कोड लगा है. 

इस गार्डन में आपको सुंदर झील भी दिखेगी.