एक्टर के नाम पर रखा दुकान का नाम, अब....

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान देश भर में कई लोगों की मदद की थी.

यहीं कारण है कि वह देश में जरूरतमंदों के रोल मॉडल बन चुके हैं.

ऐसे में अभिनेता से प्रेरित होकर राहुल कुमार ने अपने शॉप का नाम सोनू सूद के नाम पर रख डाला.

दुकान के मालिक राहुल ने बताया है कि वे जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में चूर-चूर नान खिलाते हैं.

कोरोना काल के दौरान सोनू सूद ने जमकर लोगों की मदद की थी.

उनके कृत्यों से आत्मसात करते हुए उन्होंने इस दुकान का नाम सोनू सूद चूर-चूर नान रखा है.

इस दुकान पर सबसे मशहूर चूर-चूर नान है.

जिसे खाने लोग दूर-दूर से आते हैं. जिसकी प्राइस मात्र 120 रुपये है.

मयूर विहार फेस वन मेट्रो स्टेशन से इस शॉप की दूरी मात्र 400 मीटर है.