दिल्ली मेट्रो में अगर नहीं है कार्ड या टोकन, तो ऐसे करे सफर!

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना अब और आसान हो गया है.

जी हां, दिल्ली मेट्रो में अब लंबी-लंबी लाइनों में टोकन लेने से छुटकारा मिल जाएगा.

क्योंकि अब यात्रियों के पास मौजूद RuPay डेबिट कार्ड ही मेट्रो टिकट का काम करेगा.

इससे मेट्रो में किराया भुगतान की सुविधा आसान हो गई है.

यात्रियों को अलग से स्मार्ट कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बशर्ते आपका RuPay डेबिट कार्ड कांटैक्टलेस हो.

दिल्ली मेट्रो में किराया भुगतान के लिए 18 बैंकों द्वारा कांटैक्टलेस कार्ड जारी किया जाता है.

DMRC ने सभी स्टेशनों पर बैंकों द्वारा जारी कांटैक्टलेस रुपे डेबिट कार्ड के जरिए किराया भुगतान करने का बोर्ड लगा दिया है.

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि रुपे डेबिट कार्ड पर वाई-फाई का निशान बना हो.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें