आपने ट्राई किए? दिल्ली के शर्मा जी' के चटपटे दही भल्ले
नई दिल्ली की नेहरू प्लेस अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है.
इसके अलावा ये इलाका स्ट्रीट फूड के लिए भी जाना जाता है.
इस मार्केट के एक दही भल्ले की दुकान है, जिसे खाने के लिए लंबी लाइन लगती है.
इस मार्केट में खरीदारी करने आते हैं वो इनके दही भल्ले खाए बिना नहीं जाते हैं.
ये स्टॉल 1989 से संचालित है, जिसे मुकेश कुमार शर्मा चलाते हैं.
2 रुपए प्लेट से बेचना शुरू किया था जो आज 40 रुपए प्लेट मिलती है.
ग्राहको से जब दही भल्ले के बारे में पूछा गया तो वो जब भी नेहरु प्लेस आते हैं.
लोग 7 सालों से इनके दही भल्ले का लुफ्त उठा रहे हैं.
शर्मा जी के दही भल्ले का ठेला सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक चलता रहता है.
बाप रे! 14 किलो की मछली, जानें कहां मिली