दिल्ली के इस दुकान पर मुगलों के ज़माने से खाया जाता है ये 'शाही टुकड़ा'

दिल्ली में यूं तो कई व्यंजन फेमस हैं, मगर आज भी मुगलों के दौर से खाए जाने वाली मिठाई ‘शाही टुकड़ा’ को बेहद पसंद किया जाता है. 

राजा और महाराजा भी इस मिठाई को बेहद पसंद किया करते थे. 

खास बात यह है कि यह केवल पुरानी दिल्ली ‘जामा मस्जिद’ के पास ही मिलती है.

स्वाद के शौकीनों की अक्सर यहां पर भीड़ देखी जाती है.

इस दुकान पर ‘राहुल गांधी’ भी शाही टुकड़ा खा चुके हैं. 

कई राज्यों के लोग इसे खाने के लिए यहां पर आते हैं.

आपको यह शाही टुकडा सिर्फ पुरानी दिल्ली ‘जामा मस्जिद’ के पास ही मिलेगा. 

इस शाही टुकडे का रेट 40 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का होता है.

 दोपहर 1:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे के बीच आप कभी भी यहां पर आ सकते हैं.