दिल्ली के प्रदूषण को मात देंगे ये पौधे, आज ही लगाइए

हवा की खराब क्वालिटी से दिल्ली में ज्यादातर लोगों के फेफड़ों में दिक्कत है.

प्रदूषण लोगों की इम्यूनिटी को कम करता है.

इन पौधों से घर में  साफ हवा व ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती हैं.

रबर प्लांट कमरे में मौजूद हानिकारक धूल कणों को सोखता है.

इससे अस्थमा जैसी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है.

स्‍पाइडर प्लांट घर से हानिकारक केमिकल्स को तेजी से बाहर निकालता है. 

ये घर में  टोल्यूनि,कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मल्डेहाइड को कम करता है.

अपने गुलाबी फूलों के साथ  कैक्टस एक सुंदर पौधा है.

यह दिन के बजाय रात में ऑक्सीजन छोड़ता है.

स्नेक प्लांट हवा में मौजूद हानिकारक पदार्थों को न्यूट्रल रखता है. 

ये एयर लर्जी के लिए एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है.