दिल्ली में इस जगह खाएं साउथ इंडियन फूड
साउथ इंडियन खाने की बात करें तो मुंह में पानी आ जाता है.
साउथ इंडियन रेसिपीज सिर्फ साउथ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में अपने स्वाद के लिए फेमस है.
यह रेस्टोरेंट दिल्ली के राजेंद्र प्लेस में उडुपी नाम से काफी फेमस है.
इस रेस्टोरेंट में आपको सभी साउथ इंडियन व्यंजन मिल जाएंगे.
जिसमें इडली, डोसा, वड़ा और थाली मिल जाएगी.
एक थाली में चार पूड़ी, चावल, दाल, रसम, दही, पापड़, दो सब्ज़ियां, आचार और एक मिठाई मिल जाएगी.
इनके यहां का सबसे स्पेशल इनका मैसूर डोसा है.
यहाँ आपको 170 रु में, मैसूर डोसा 140 रु में, इडली सांभर 80 रु में और वड़ा सांभर 90 रु में मिलेगा.
इनके यहां आपको साउथ इंडियन के अलावा चाइनीज़ भी मिल जाएगा.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!