PM मोदी ने भी चखा है दिल्ली के इस स्टाल के लिट्टी चोखे का स्वाद

देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो ऐसी बहुत सी खाने-पीने की चीजें और जगह हैं जो काफी मशहूर हैं.

लेकिन आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि दिल्ली में कहां-कहां सबसे अच्छा और स्वादिष्ट लिट्टी चोखा मिलेगा. 

ये मशहूर डिश केवल बिहार के लोगों में ही नहीं बल्कि के देश भर के लोगों के भी खूब पसंद आता है.

यह स्टॉल कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के पास पटना का स्पेशल शुद्ध देसी घी का लिट्टी चोखा नाम से काफी प्रसिद्ध दुकान है. 

इस स्टॉल के संचालक लखन सोनी ने बताया कि उनकी ये स्टॉल 12 साल से चल रही है. 

यहां की लिट्टी चोखा की क़ीमत की बात करें तो एक प्लेट आपको 30 रुपये में मिल जाएगी.

इस दुकान के लिट्टी चोखा का स्वाद देश के प्रधानमंत्री मोदी जी तक को चखाया है. 

इतना ही नहीं बल्कि मनोज तिवारी की बेटी की शादी में भी इन्होंने अपने स्टॉल लगाया था.  

 यह स्टॉल सुबह 11 से लेकर रात 1 बजे तक खुली मिलेगी.