आधा चालान
पूरा निपटारा
Rohit Jha/Auto
देश की राजधानी
दिल्ली में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर है
यहां ट्रैफिक नियमों
को लेकर कटे चालान
पर अब सिर्फ आधा जुर्माना भरना होगा
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस योजना की घोषणा की है
इस प्रस्ताव को
दिल्ली के उपराज्यपाल
के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया
ट्रैफिक चालान के
निपटान के प्रोत्साहित के लिए बड़ा फैसला किया
दिल्ली सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की विशिष्ट धाराओं के तहत फैसला लिया
ट्रैफिक अपराधों को चालान राशि के
50 फीसदी पर एडजस्ट करने का निर्णय लिया
इसका मतलब है कि
जिन लोगों को ट्रैफिक चालान जारी किया गया
वे केवल चालान की
आधी राशि देकर अपना चालान निपटा सकते हैं
यह प्रस्ताव ट्रैफिक चालानों को जल्दी और अधिक आसान तरीके से निपटाने के लिए पेश किया
मौजूदा चालानों के लिए अधिसूचना जारी होने के 90 दिनों के भीतर चालान का निपटान करना होगा
अधिसूचना के बाद
जारी होने वाले चालानों के लिए यह समय सीमा
30 दिन रखी गई है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI