by Roopali Sharma | NOV 04, 2024
Image Credit: Google
Image Credit: Google
हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह करवाना हिंदू धर्म में काफी शुभ माना गया है
Image Credit: Google
इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 को किया जाएगा. इससे एक दिन पहले 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है
Image Credit: Google
तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम का विवाह वृंदा यानी तुलसी से होता है
Image Credit: Google
पौराणिक कथा के अनुसार, दैत्यराज जलंधर की पत्नी का नाम वृंदा था, जो एक विष्णु भक्त और पतिव्रता स्त्री थी
Image Credit: Google
उसके तप के कारण जलंधर को हराना मुश्किल था. तब भगवान विष्णु ने जलंधर का रूप धारण करके वृंदा के पतिव्रता धर्म को भंग कर दिया
Image Credit: Google
यह बात जानकर वृंदा ने अपना जीवन खत्म कर लिया. उस स्थान पर एक तुलसी का पौधा प्रकट हुआ
Image Credit: Google
भगवान विष्णु ने वरदान दिया कि तुलसी का विवाह उनके शालिग्राम स्वरूप से होगा और उनकी पूजा में तुलसी के बिना अपूर्ण होगी
Image Credit: Google
ऐसे में द्वादशी तिथि के दिन सायंकाल में भगवान विष्णु के विग्रह शालिग्राम और तुलसी का विवाह करने पर समस्त इच्छाएं पूरी होती हैं
Image Credit: Google
ऐसी मान्यता है कि जो घर में तुलसी विवाह एवं पूजा का आयोजन करता है, उसके घर-परिवार से क्लेश तथा विपत्तियां दूर हो जाती हैं