हनुमान जी यहां भक्तों की मनोकामना चिट्ठी से सुनते हैं!
यूपी की राजधानी लखनऊ में लोगों की आस्था का केंद्र हनुमान सेतु धाम है.
ये ऐसा चमत्कारी धाम है जहां से कोई खाली नहीं जाता.
अंजनी पुत्र हनुमान को चिट्ठी वाले बाबा और ‘ग्रेजुएट हनुमान’ भी कहा जाता है.
देश-विदेश से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं चिट्ठी पर लिखकर भेजते हैं.
हर साल करीब तीन लाख चिट्ठियां बाबा के दरबार में आती है.
रात 10 बजे के बाद मंदिर के पट बंद हो जाते हैं.
पट बंद होने के बाद पुजारी हनुमान जी को सभी चिट्ठियां पढ़ कर सुनाते हैं.
प्रभु सभी लोगों की मुरादें पूरी करके उनके कष्ट हर लेते हैं.
श्रद्धालु मनोकामनाएं पूर्ण होने के बाद यहां आकर दर्शन-पूजन भी करते हैं.
खास फल: शुगर-पीलिया समेत कई बीमारियां हो जाएंगी गायब!