सास-बहु का 1100 साल पुराना मंदिर! 

मेवाड़ का अपना गौरवमय इतिहास रहा है. 

उदयपुर में एक ऐसे मन्दिर है जो खास तौर पर सास और बहु को समर्पित है. 

इस खास मन्दिर को भगवान विष्णु और शिव को समर्पित करते हुए बनाया गया था.

यह मंदिर उदयपुर से 23 किलोमीटर दूर नागदा गांव में बना हुआ है.

इसका नाम सहस्त्रबाहु रखा जाना था. 

लेकिन यहां सास और बहू के दो अलग अलग मन्दिर बनाए गए.

जिसके बाद इस मंदिर की पहचान सास-बहू के नाम से हो गई. 

इस मंदिर की कला और नक्काशी ऐसी है कि देखने वाला बस देखता ही रहता है.

इस मंदिर में भगवान विष्‍णु की 32 मीटर ऊंची और सौ भुजाओं वाली मूर्ति लगी हुई है.