इस 206 साल पूराने मंदिर में दर्शन मात्र से मिटते हैं रोग

हजारीबाग में बूढ़ीया माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है.

मान्यता है कि, यहां दर्शन मात्र से रोग दूर होते हैं.

यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं.

मंदिर की आस्था महामारी के दौरान शुरू हुई.

1818 में हैजा के समय मिट्टी की दिवाल में आकृति प्रकट हुई.

तब बुढ़िया माता ने पूजा शुरू की.

मान्यता के अनुसार फिर बीमारी खत्म हो गई.

यहां पहले बलि दी जाती थी, अब संकल्प होता है.

मंदिर का नया भवन निर्माणाधीन है, पुरानी दिवाल संरक्षित है.