यहां काले स्वरूप में विराजमान हैं बजरंगबली

जयपुर को "छोटी काशी" कहा जाता है.

यहां कई प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं.

यहां "काले हनुमानजी" का भी एक मंदिर है.

ये मंदिर हनुमान जी की काले रंग की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है.

मूर्ति पूर्वमुखी है और मंदिर जयपुर बसावट के समय बना था.

मंगलवार को इस मंदिर में भक्तों की भीड़ होती है.

मंदिर में बच्चों के लिए "नजर का डोरा" बनाया जाता है.

ये डोरा बुरी नजर से बचाने के लिए प्रसिद्ध है.

इस डोरे के लिए लोग देश-विदेशों से आते हैं.