बेहद चमत्कारी है भगवान गणेश का ये मंदिर

सागर के गणेशघाट का अष्टविनायक मंदिर प्रमुख है.

मंदिर का नाम गणेश प्रतिमा मिलने के बाद पड़ा.

गणेश जी की मूर्ति लाखा बंजारा झील के किनारे से मिली थी.

झील के किनारे प्राप्त स्वयंभू प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ती रही.

ऊंचाई बढ़ते देख शंकराचार्यों ने मंत्रोच्चारण कर...

...भगवान गणेश के सिर पर कील ठोक दी.

इससे उनकी ऊंचाई बढ़ना बंद हो गई.

ये अष्टकोणीय मंदिर मुंबई के सिद्धिविनायक की तर्ज पर है.

यहां एक पत्थर में गणेश, हनुमान और रिद्धि-सिद्धि विराजमान हैं.