अगले 15 दिन भूल कर भी ना खाएं ये सब्जियां!
पितृ पक्ष का माह पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
कहा जाता है कि पितृपक्ष के 15 दिनों के दौरान पितृ धरती पर आते हैं.
यदि ऐसे में हम कोई चूक कर दें तो पितर नाराज भी हो जाते हैं.
इस बार पितृपक्ष की शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है.
पितृपक्ष में खास कर खाने-पीने जैसी चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
इन सब्जियों से करें परहेज: पितृपक्ष के दौरान मूली, गाजर, शलजम, चुकंदर, अरबी, सूरन जैसे सब्जियों को नही खाना चाहिए.
इसके अलावा इन सब्जियों का भोग भी नहीं लगना चाहिए .
लहसुन-प्याज वर्जित: पितृपक्ष में लहसुन-प्याज का सेवन करने की मनाही रहता है.
पितृपक्ष के समय पूरी तरह से सादगी से रहना चाहिए.
चने और मसूर दाल से रहें दूर: पितृ पक्ष में चने की दाल, चने का सत्तू, चने की मिठाई का सेवन नही करना चाहिए.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी