ये 70 पार एक्टर, नए स्टार्स को दे रहे टक्कर
धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में भी पर्दे पर एक्टिंग का जादू दिखा रहे हैं.
81 साल के अमिताभ नए एक्टर्स के लिए टफ कंपटीटर हैं.
72 साल की उम्र में रजनीकांत फिल्मों में हीरो की ही भूमिका निभा रहे हैं.
73 के हो चुके नसीरुद्दीन शाह फिल्मों के साथ वेब सीरीज में जलवा बनाए हुए हैं.
नाना पाटेकर 72 साल की उम्र में फिर पर्दे पर एक्टिंग का जादू दिखा रहे हैं.
73 साल की उम्र में भी मिथुन एक्टिंग में फिर बिजी हैं.
72 साल की उम्र में भी जीनत अमान एक्टिंग में सक्रिय हैं.
शबाना आजमी 73 की उम्र में पर्दे पर अभिनय कर रही हैं.
75 की हो चुकी जया भी फिल्मों में सक्रिय हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें