बेंतमार मेला

Rohit Jha/News

राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर चर्चाओं में है

27 अप्रैल का दिन जोधपुर के पुरूषों पर भारी पड़ने वाला है

हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत रूप से धींगा गवर मेला मनाया जाएगा

इस धींगा गवर मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

हाथो में बेंत लिए महिलाएं-युवतियां स्वांग रचकर जब सड़कों पर निकलेंगी

बेंत की पिटाई से बचने के लिए पुरूष और युवक भागते दौड़ते नजर आएंगे

बेंतमार मेले की परम्परा है कि यदि कुंवारों के बेंत लग जाए, तो जल्द विवाह हो जाता है

वहीं इस बार मेले के दौरान पुलिस कमिश्नरेट की काफी माकूल व्यवस्था रहने वाली है

इस बार 500 से अधिक पुलिस के अधिकारी और जवान व्यवस्थाओं को संभाले नजर आएंगे

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें