कुछ भी नहीं हो पास और बढ़ गया हो ब्लड शुगर, तो अपनाएं ये सुझाव!

Moneycontrol News March 26, 2024

 खराब लाइफस्टाइल के कारण थायराइड और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में आसानी से ले रही हैं

इतना ही नहीं कभी-कभी किन्हीं वजहों से लोगों को शुगर लेवल हाई भी हो जाता है. या फिर उन्हें अक्सर हाई शुगर लेवल की समस्या रहती है

अचानक से बढ़ा हुआ शुगर लेवल कई तरह की गंभीर समस्याओं को खड़ी कर सकता है

डायबिटीज मरीजों में शुगर लेवल 200 mg/dl तक तब पहुंचता है दवा मिस हो जाए या फिर फूड इनटेक ज्यादा हो जाए

कुछ नेचुरल उपाय हैं, जिनकी मदद से घर पर ही अचानक बढ़े हुए शुगर लेवल को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है

यदि आपका ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ गया है, तो ठंडा पानी पीना शुरू कर दे इससे भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है

Increase Drinking Water

यदि आपका ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ गया है, तो करेले का जूस पीना शुरू कर दें. इससे शुगर घटता है

Bitter Gourd Juice

Blackberry में भी Glycosides and Alkaloids Jambosin पाया जाता  है. ये सभी मिलकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं

Blackberry

फाइबर फूड्स ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद करते हैं. ऐसे में वेजिटेबल, फ्रूट्स, दाल और साबुत अनाज की मात्रा डाइट में ज्यादा रखें

High Fiber Foods

ज्यादा कार्ब्स वाले फूड्स खाने से बॉडी में इंसुलिन फंक्शन बिगड़ने लगता है और शुगर लेवल बढ़ जाता है. इसलिए कार्ब्स इनटेक करना जरूरी है

Low Carb Foods

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं