ट्रेकिंग के लिए बेस्ट है उत्तराखंड का डियालीसेरा बुग्याल

देवभूमि उत्तराखंड खूबसूरती और रहस्यों से भरी है.

यहां कई अनसुलझे, अनगिनत पहलू सुनाई और दिखाई देंगे.

उन्हीं में से एक डियालीसेरा बुग्याल से परियों की कहानी जुड़ी है.

बुग्यालों को वन परियों, ‘ऐड़ी आंछरी’ कहा जाता है. 

वन परियां डियालीसेरा में धान की रोपाई करती है.

उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक सुंदरता से घिरा है डियालीसेरा बुग्याल.

यह क्षेत्र लगभग 4-5 हजार मीटर की ऊंचाई पर हिमालय में मौजूद है.

पहाड़ के शौकीनों के लिए बुग्याल रोमांचित करने वाला है. 

यहां ट्रेकिंग के शौकीन लोग आते हैं.