शेयर बाजार में Diamond Power Stock ने मचाई हलचल!

by Roopali Sharma | aug 29, 2024

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है

28 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 1.69 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 1587 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,363 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 1644.95 रुपये और 52-वीक लो 22.11 रुपये है

FY24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 224 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष से 202.7 फीसदी अधिक है

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के 14 करोड़ रुपये से कंपनी का मुनाफा 21.4 फीसदी अधिक है

जुलाई 2024 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को अदाणी ग्रुप की कंपनियों से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा है

डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक ने पिछले एक साल में 6400 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है

2023 को इस स्टॉक की प्राइस 23.21 रुपये पर थी, लेकिन आज यह 1515 रुपए पर  है. कई निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है