क्या जीवन की शुरुआत पृथ्वी पर हुई या अंतरिक्ष में? जानें क्या कहता है विज्ञान

आज भी विज्ञान कई सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास कर रहा है.

इनमें से सबसे बड़ा सवाल यह कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई.

क्योंकि, जीवन के मूल अणुओं (प्रोटीन और न्यूक्लिक एसिड) की उत्पत्ति को लेकर आज भी रहस्य बना हुआ है.

माना जाता है कि जीवन की उत्पत्ति समुद्र के पानी में हुई थी.

क्योंकि, समुद्र में वे सभी आवश्यक तत्व मौजूद थे जो जीवन के लिए जरूरी हैं.

वहीं, कुछ वैज्ञानिक पैन्सपर्मिया सिद्धांत को जीवन का जिम्मेदार मानते हैं.

इसका मतलब है कि जीवन के बुनियादी घटकों को उल्कापिंड द्वारा स्पेस से लाए गए हैं.

लेकिन, वैज्ञानिकों को आज भी नहीं पता चला है कि जीवन देने वाले अणु कहां से आए हैं.

क्योंकि, इन्हीं रासायनिक अणुओं की प्रतिक्रियाओं की वजह से समंदर में जीवन उत्पन्न हुआ था.