UGC NET और NET JRF में क्या फर्क है ?
UGC NET- यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है.
JRF- जूनियर रिसर्च फेलोशिप है.
UGC NET और NET JRF के लिए UGC N
ET परीक्षा होती है.
यह परीक्षा सहायक प्रोफेसर बनने या जूनियर रिसर्च फेल
ोशिप हासिल करने के लिए है.
UGC NET और NET JRF में बेसिक फर्क पेपर में पाए नंबरों के प्रतिशत का है.
JRF के लिए NET की तुलना में ज्यादा नंबर चाहिए.
NET JRF के लिए UGC NET पास करने वाले टॉप कुछ % को JRF के लिए चुना जाता है.
JRF के जरिए चयनित उम्मीदवारों को पीएचडी शोध के लिए पैसे मिलते हैं.
जेआरएफ फेलोशिप की राशि कोर्स पर निर्भर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें