हम सब ने मोर कभी-न-कभी तो देखें होंगे. ये खूबसूरत पक्षी की मधुर आवाज और रंग बिरंगे पंखों को देखकर बस मन खुश हो जाता है
बारिश के मौसम में इनका डांस तो इतना खूबसूरत होता है कि पूछो मत. पर क्या आपको पता है की मोर की कई सारी प्रजातियां भी हैं
हम आपको बताते है दुनिया के रंग-बिरंगे खूबसूरत मोर जो शायद आपने पहले नहीं देखे होंगे
ये हमारे पड़ोसी देश म्यांमार का राष्ट्रीय पक्षी है. इनकी हाइट एक से तीन मीटर तक हो सकती है. इसके पंख जब खुलते तो इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है
Green Peacock
ये मोर भारत देश का National पक्षी है. नीले रंग का ये मोर दुनिया का सबसे खूबसूरत मोर है. दुनिया में सबसे लंबे और घने पंख इंडियन पीकॉक के ही है
Indian Peacock
कांगो मोर खूबसूरत मोर प्रजातियों में से एक है जिसे अफ्रीकी मोर के नाम से भी जाना जाता है. अफ्रीका में पाया जाने वाला यह पक्षी बाकी मोरों से थोड़ा अलग दिखता है
Congo Peacock
इस मोर का किसी भी प्रकार का रंग नहीं होता है, लेकिन यह किसी भी रंग-बिरंगे मोर को कड़ी टक्कर दे सकता है
White Peacock
इनके पंख सुनहरे होते हैं, जिस कारण इन्हें गोल्डन पीकॉक भी कहते हैं. ये इकलौता ऐसा मोर है जो अपने पंख आगे की ओर खोलता है
Argus Peacock
ये मोर बहुत रंग-बिरंगे होते हैं, जिसके कारण ये बहुत आकर्षक भी होते हैं