मात्र 35 रुपये में 17 देशों  की यात्रा

देशभर में साइकिल यात्रा करने वाले बहुत से लोगों के बारे में आपने सुना ही होगा.

सिरसा के रहने वाले 65 वर्षीय दीनानाथ अग्रवाल अब तक 17 देशों  और करीब 35 हज़ार किलोमीटर की साइकिल पर यात्रा कर चुके हैं.

उन्होंने साइकिल यात्रा की यादों को म्यूजियम बनाकर कैद कर रखा है.

इस म्यूजियम में साइकिल भी लटकी हुई है जिस पर दीनानाथ अग्रवाल ने यात्रा की थी.

दीनानाथ अग्रवाल ने पहली साइकिल की यात्रा 1978 में की थी.

पहली बार 400 किलोमीटर की शिमला की यात्रा पूरी करके वापिस लोटे.

इसके बाद 1981 में कई देश जैसे नेपाल, भूटान, सिक्किम जैसे देशों की यात्रा पूरी की.

इसके बाद यूरोप, अफ्रीका, केनिया, युगांडा सहित कई देशों की यात्रा सिर्फ 13 महीने में पूरी कर ली.

रोटरी क्लब की तरफ से उन्हें रहने और खाने में मदद मदद मिलती रहती थी.

जिसकी वजह से  यात्रा पर मात्र 35 रुपये का खर्च आया था.