यहां पर मिले डायनासोर के पैर के निशान, साइज में कार से दोगुना बड़े

वैसे तो डायनासोर का अंत हो चुका है, लेकिन उसके सबूत आज भी मौजूद हैं.

ऐसा ही एक सबूत इंग्लैंड के आइल ऑफ वाइट में मिला है.

दरअसल, यहां पर खुदाई के दौरान यवरलैंड तट पर एक बड़े डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं.

ये निशान मैन्टेलिसॉरस प्रजाति के डायनासोर के हो सकते हैं.

क्योंकि, इस डायनासोर के पैरों में तीन उंगलियां हुआ करती थीं.

ऐसा ही निशान यवरलैंड तट पर पाया गया है, जो औसत कार से दो गुना लंबे हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये डायनासोर 125 मिलियन साल यानी 12.5 करोड़ साल पुराने हो सकते हैं.

ऐसा माना जाता है कि मैन्टेलिसॉरस का वजन 750 किलो और लंबाई 23 फुट हो सकता है.

बता दें कि आइल ऑफ वाइट पर अक्सर डायनासोर के जीवाश्म पाए जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें