उल्कापिंड नहीं, इस वजह से विलुप्त हुए थे डायनासोर! सामने आई नई थ्योरी

डायनासोर की गिनती दुनिया के सबसे बड़े जानवरों में की जाती रही है.

ऐसा माना जाता है कि करोड़ों साल पहले एक उल्कापिंड की वजह से डायनासोर विलुप्त हो गए थे.

लेकिन, इस बीच डायनासोर के अंत को लेकर एक नई थ्योरी सामने आई है.

वैज्ञानिकों की मानें तो डायनासोर का अस्तित्व उल्कापिंड की वजह से खत्म नहीं हुआ था.

एक विशाल ज्वालामुखी विस्फोट के कारण डायनासोर दुनिया से विलुप्त हो गए थे.

ये दावा डार्टमाउथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है.

इनके मुताबिक, डेक्कन ट्रैप नाम के ज्वालामुखी से निकली जहरीली गैस मुख्य वजह थी.

बता दें कि डेक्कन ट्रैप भारत में स्थित एक बड़ा ज्वालामुखीय प्रांत है.

यहां पर करीब 6.6 करोड़ साल पहले भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें