Palm Leaf
Green Leaf

पर्यावरण बिगाड़ता है बड़े शिकारी जानवरों का गायब होना

शीर्ष शिकारी जानवरों के गायब होने से पारिस्थितिकी तंत्र पर विपरीत असर होता है.

बड़े मांसाहारी जानवर तंत्र के अन्य जानवरों और उनके बर्तावों को प्रभावित करते हैं.

शीर्ष शिकारी जीवों के खत्म होने से पूरे मांसाहारी समुदाय में बदलाव होते हैं.

प्यूमा भेडियों जैसे मध्यम आकार के शिकारी की जनसंख्या को दबाने की कोशिश करते है.

भेड़िये समान्यतः तेंदुओं से बचने का प्रयास करते देखे जाते हैं.

भेड़िए कम होने से तेंदुए बढ़ते हैं और दूसरे छोटे मांसाहारी जानवर भी पनपते हैं.

तेंदुए अपने शिकार का काफी हिस्सा छोड़ देते हैं जिसे सूक्ष्मजीवी और अन्य मुर्दाखोर खाते हैं.

वहीं भेड़िये अपने शिकार का अधिकांश हिस्सा खुद खाते हैं और बहुत कम छोड़ते हैं.

शीर्ष शिकारी गायब होने से छोटे शिकारी मांसाहारी शीर्ष की भूमिका में नहीं पहुंच पाते हैं.