दिवाली पर नई झाड़ू लाएं तो पुरानी का क्या करें? पंडित जी से जानें

lalit kumar

Burst

सनातन धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है. इस बार दीपों का यह पर्व 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा.

दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता है. इसलिए लोग माता लक्ष्‍मी के स्‍वागत की तैयारी कर रहे हैं.

धनतेरस-द‍िवाली पर झाड़ू खरीदने का भी शगुन होता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पुरानी झाडू का क्‍या करें?

धर्म शास्त्रों में पुरानी झाड़ू से जुड़े जरूरी नियम बताए गए हैं. जैसे कि, पुरानी झाड़ू को घर से बाहर कब न‍िकालना चाहिए?

उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं कि दिवाली पर अगर नई झाड़ू लाएं तो पुरानी का क्या करना चाहिए?

यदि झाडू पुरानी या टूट जाए तो उसे इस्‍तेमाल न करें. साथ ही, झाड़ू को हमेशा सही स्‍थित‍ि में ही इस्तेमाल करना चाहिए.

पुरानी झाड़ू घर से हटाने से पहले नई झाड़ू जरूर लानी चाहिए. दिवाली के अलावा शुक्रवार-शनिवार को झाड़ू खरीदना चाहिए.

दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू को घर से बाहर नहीं न‍िकालना चाहिए. ऐसा करने वाले जातकों से मां लक्ष्‍मी रुष्ठ हो सकती हैं.

घर में झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. साथ ही इसको हमेशा क‍िसी स्‍थान पर छ‍िपा कर रखना चाहिए.