दिवाली के बाद दीए का क्या करें? पंडित जी से दूर कर लें कंफ्यूजन

Lalit kumar

Burst

सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली इसबार 31 अक्टूबर 2024 को धूमधाम से मनाई जाएगी.

यह हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को पड़ती है. इस त्योहार का इंतजार लोग सालभर करते हैं. 

लगातार 5 दिन चलने वाले इस त्योहार का हर दिन बेहद खास होता है. जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है.

माना जाता है कि अमावस्या तिथि के दिन मां लक्ष्मी रात्रि में धरती पर पधारती हैं और घर-घर विचरण करती हैं.

दिवाली के दिन घरों में सैंकड़ों दीए जलाए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन जलाए गए दीयों का क्या करें?

ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र के अनुसार, दिवाली के बाद जलाए गए दीए में 5 दीया घर में रखें और बाकी बच्चों में बांट दें.

दिवाली के दीयों को आप नदी या बहते हुए पानी में प्रभावित कर सकते हैं. इससे घर में निगेटिविटी नहीं बढ़ाने पाएगी.

यदि दीए नदी में प्रवाहित न कर पाएं तो घर में ऐसी जगह रखें, जहां किसी की नजर न पड़े. ऐसा करना शुभ माना जाता है.

दिवाली में जलाए दीयों को दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और उसके जीवन में हमेशा खुशियों बनी रहेंगी.