इस दिन से लग रहा पंचक, भूल कर भी ना करें ये काम

हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मृत्यु तक मुहूर्तों का बहुत महत्व है. 

पंचक के दौरान किसी भी मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. 

मलमास का पंचक 2 अगस्त मध्य रात्रि से शुरू हो रहा है. 

जिसका असर 7 अगस्त तक रहने  वाला  है. 

इस समय दक्षिण दिशा में भूल कर भी यात्रा नहीं करनी चाहिए.

कहा जाता है कि यह यम की दिशा है.

घर की छत की ढलाई नहीं करनी चाहिए. 

नए वस्त्र और नया चारपाई की भी खरीदारी नहीं करे.

इन दिनों अग्नि से भय,धन हानि,रोग,आर्थिक दंड और पारिवार में कलह होने की आशंका रहती है.