ITR में गलत जानकारी दी है तो पक्का फंसोगे

आयकर विभाग ने कंपनियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

महानगरों की कंपनियों से आईं ITRs की ठीक से स्क्रूटनी चल रही है.

कहा गया है कि कर्मचारी गलती करते हैं, तो भी जिम्मेदारी कंपनियों की होगी.

कंपनियों को ठीक से TDS काटने के लिए इन्फॉर्मेशन को कन्फर्म करना है.

इसके अलावा कंपनियां सुधार विवरण भी दे सकती हैं.

ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ लोग अपने घर में रहते हुए भी होम रेंट दिखाते हैं.

कई लोगों को 80 सी तक में गड़बड़ी करते हुए देखा जाता है.

अब कंपनियों को अपने कर्मचारियों पर सख्ती बरतनी होगी.

यदि आपने भी कुछ गलत जानकारी दी है तो सावधान रहें और उसे सुधार लें.