भूलकर भी न हो घर के सामने ये 4 चीजें, वरना होगी परेशानी!

घर की साज सज्जा और बनावट का ताल्लुक वास्तु शास्त्र से है.

वास्तु शास्त्र में घर के दरवाजे, पूजा स्थान, सब की दिशा व्यवस्था की जाती है. 

वैसे ही घर के बाहर भी वास्तु को लेकर खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

वास्तु के जानकार पण्डित संजय उपाध्याय ने इस पर जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया की दरवाजे के बाहर ये चार चींजे हो तो नेगेटिव असर पड़ता है. 

आइये जानते है घर या फ्लैट के सामने कौन की चार चींजे नहीं होनी चाहिए. 

घर के मेन गेट के सामने कोई बड़ा पत्थर या पीलर नहीं होना चाहिए.  

घर के सामने पेट्रोल पंप या धोबी की दुकान होना भी वास्तु दोष का कारण है. 

इसके अलावा घर के सामने गैराज या कमरा भी नहीं बनाना चाहिए. 

घर के सामने कोई पुराना और क्षतिग्रस्त मकान होने से जीवन में परेशानी आती है.