खाते समय ना करें ये गलतियां...हो सकती है पैसों की तंगी 

शास्त्रों में भोजन करने के कई नियम बताएं है. 

भोजन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. 

भोजन को हाथ पैर धोकर जमीन पर बैठकर करना चाहिए.

खाना खाने से पहले एक निवाला इष्ट देवता या भगवान को दें.  

खाना हमेशा एकांत जगह में करें.  

खाना खाते समय भूल कर भी जूठा ना छोड़े. 

इससे अन्नपूर्णा देवी का अपमान होता है.  

खाना खाने के बाद थाली में हाथ ना धोये.