पौधे लगाते टाइम भूल कर भी न करें ये गलतियां 

पौधे लगाते टाइम भूल कर भी न करें ये गलतियां 

घर के आसपास हरियाली और बगीचा सभी चाहते हैं. ये ना केवल हवा को शुद्ध करता है बल्कि खूबसूरती को बढ़ाने का भी काम करता है

ऐसे में अगर आप भी अपने आसपास या बालकनी में पौधे लगाते हैं

नया गार्डेनिंग का शौक है तो आपको यह जानना जरूरी है कि किन गलतियों को करने से हमें बचना चाहिए

अक्‍सर लोग गार्डेनिंग के दौरान छोटी छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से हरे भरे खूबसूरत पौधे भी कमजोर हो जाते हैं और मर जाते हैं

तो आइए जानते हैं कि आप बागवानी के दौरान किन गलतियों को करने से बचें

जब भी पौधे लगाएं या बीज डालें तो दो पौधों के बीच बेहतर स्‍पेस देना जरूरी है

Give Proper Space

अगर आप आउटडोर प्‍लांट को घर के अंदर रख रहे हैं या उन्‍हें पर्याप्‍त धूप नहीं मिल रही है 

Lack Of Sunlight

तो पौधों के पत्‍ते धीरे धीरे मुरझा जाएंगे और सूख जाएंगे. इसलिए खासतौर पर अगर आपके पौधे छोटे है तो उन्‍हें कुछ घंटे धूप में जरूर रखें

अगर आप कैमिकल वाले खाद का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि कुछ दिनों तक बेहतर फायदा दिखे 

Use Of Chemical Fertilizer

लेकिन लॉन्‍ग टर्म के लिए इसका इस्‍तेमाल घातक हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसमें वार्मिकॉम्‍पोस्‍ट खाद का ही इस्‍तेमाल करें

आप काफी अच्‍छी क्‍वालिटी का बीज लेकर आए हैं लेकिन आप इसे गलत मौसम में लगा रहे हैं तो यह पौधे कभी फलेंगे नहीं

Planting In The Wrong Season

इसलिए जब भी बीच या पौधों को लगाएं तो पहले यह पता कर लें कि उन्‍हें लगाने का सही मौसम क्‍या है

पौधों में अगर आप अधिक मात्रा में पानी दे रहे हैं या कम दे रहे हैं तो यह पौधों की सेहत को नुकसान पहुचा सकता है

Watering More Or Less