नवरात्रि में भूलकर भी न चढ़ाएं ये फूल

शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से  शुरू होगा.

नवरात्रि में माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है. 

नवरात्रि में कई ऐसे फूल हैं जिन्हें माता को नहीं चढ़ाना चाहिए : पंडित नन्दकिशोर मुद्गल.

ऐसा करने सें माता रुष्ट होती हैं वहीं अशुभ प्रभाव भी पड़ता है.

माता दुर्गा के चरणों मे पुष्प चढ़ाने सें सुख समृद्धि बढ़ती है. 

माता दुर्गा को गुड़हल का फूल और लाल अड़हुल प्रिय है.

केतकी और धतूरा का फूल माता को नहीं चढ़ाएं.

साथ ही तगर और मदार का फूल भी माता को नहीं चढ़ाएं. 

माता दुर्गा को सूखा हुआ फूल भी नहीं चढ़ाएं. 

माता दुर्गा को दूर्वा नहीं चढ़ाना चाहिए.