भूलकर भी इन फेमस सेलिब्रिटी का नाम न करना सर्च, नहीं तो भुगतना होगा अंजाम!

साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में फंसाने के लिए हर तरकीब अपनाते हैं.

इस बार स्कैमर्स ने एक नया पैंतरा अपनाया है, जिसने सभी को चौंका दिया है.

दरअसल, इन ठगों ने इस बार फेमस सेलिब्रिटी के नाम का इस्तेमाल किया है.

ये दावा McAfee Labs की रिपोर्ट में किया गया है.

दरअसल, सेलिब्रिटी के नाम के जरिए स्कैमर मैलवेयर या जोखिम भरी वेबसाइट बना रहे हैं.

ताकि, लोगों को आसानी से शिकार बनाया जाए.

स्कैम सर्च लिस्ट में सबसे खतरनाक नाम कनाडाई अभिनेता रयान गोसलिंग का है.

इसके अलावा एमिली ब्लंट, जेनिफर लोपेज, केविन कोस्टनर का नाम भी है.

बता दें कि इस लिस्ट में एलन मस्क और लियोनेल मेस्सी के नाम से भी फ्रॉड किया गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें