भूलकर भी इस्तेमाल न करें  पूजा में इस धातु के बर्तन

पूजा-पाठ में कई प्रकार के बर्तनों का उपयोग किया जाता है.

खासतौर पर लोटा, पूजा की थाली, कटोरी, दीपक आदि. 

कुछ धातुएं ऐसे हैं जो पूजा में वर्जित  हैं ज्योतिर्विद भूपेंद्र शर्मा .

सोना, चांदी, पीतल, तांबे के बर्तन पूजा के लिए शुभ माना गया है.

इन धातुओं से पूजा करने पर देवी-देवता जल्दी प्रसन्न होते हैं. 

इन धातुओं को रगड़ना हमारी त्वचा के लिए लाभदायक है. 

इन धातुओं से कई बीमारियों से राहत भी मिलती है.

पूजा में लोहा, स्टील और एल्युमिनियम धातु से बने बर्तन वर्जित हैं. 

धार्मिक क्रियाओं में इसे अपवित्र धातु माना गया है.

इन धातुओं की मूर्तियां भी नहीं बनाई जाती.