vivah panchami (9)

विवाह पंचमी: इन उपायों से शीघ्र बनेंगे शादी के योग

vivah panchami (6)

हिन्दू धर्म में साल के 12 महीने त्योहारों के लिहाज से महत्वपूर्ण होते हैं.

vivah panchami (1)

हर माह कोई न कोई पर्व और त्योहार पड़ता है, जो बेहद खास होते हैं.

vivah panchami (3)

दिसंबर 2023 में कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिसमें विवाह पंचमी भी एक है.

vivah panchami (7)

यह हर वर्ष मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.

vivah panchami (13)

पं. ऋषिकांत के मुताबिक, इस वर्ष विवाह पंचमी 17 दिसंबर को पड़ रहा है.

vivah panchami (11)

मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री राम-माता जानकी का विवाह हुआ था.

vivah panchami (12)

इस दिन श्री राम और सीता के मंत्रों का जाप करने से परेशानियां दूर होती हैं.

vivah panchami (8)

पूजा के वक्त रामचरितमानस का पाठ करने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होंगे.

vivah panchami (5)

सुहाग की सामग्री मां सीता के चरणों में अर्पित करने से विवाह के योग बनते हैं.