चैत्र नवरात्रि में जरूर करें पिथौरागढ़ के इन 5 मंदिरों के दर्शन!

पिथौरागढ़ जिले के उत्तर दिशा में मां चंडिका मंदिर स्थापित है.

इसे मां दुर्गा का ही रूप माना जाता है. 

हाटकालिका मंदिर पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट शहर में स्थित है. 

हाटकालिका का यह मंदिर मां महाकाली माता को समर्पित है.

पिथौरागढ़ से 7 km दूर कुसौली गांव में कामख्या देवी मंदिर स्थित है.

इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. 

पिथौरागढ़ से 1 km दूर हुड़ेती गांव के सामने ऊंची चोटी पर माँ कौशल्या देवी मंदिर है.

ये मंदिर पिथौरागढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.

पिथौरागढ़ से 1 km की दूरी पर मां उल्का देवी का भव्य मंदिर है.

नवरात्रि के दौरान इन मंदिरों में दूर दराज से लोग मां के दर्शन करने पहुंचते हैं.