मध्यप्रदेश के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर जरूर करें

पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां आपको स्वर्ग सा एहसास कराएंगी, यहां धार्मिक स्थल भी हैं.

भोपाल से करीब 45 किमी दूर सांची रायसेन जिले का एक छोटा सा गांव हैं, सांची में भगवान बुद्ध के स्तूप हैं.

भोपाल से करीब 46 किमी की दूरी पर रायसेन जिले में भीमबेटका गुफाएं हैं.

खजुराहो को मंदिरों का शहर कहें तो गलत नहीं होगा, ये अपनी अनोखी मूर्तियों के लिये विदेशों में भी प्रसिद्ध है.

धार जिले से 35 किमी दूर मांडू रानी रूपमति और बाज बहादुर की प्रेम कहानी का अमर प्रतीक हैं.

इंदौर से 25 किमी दूर गुलावट गांव की लोटस वैली की सैर कीजिए.

कमल के फूलों से पटी नदी और इसके बीच नौका विहार आपको एक अलग ही दुनिया में होने का अहसास कराएगा.

नर्मदा नदी पर कई झरने बनते हैं। इन्ही में से एक है भेड़ाघाट का धुआंधार जलप्रपात.

संगमरमर की चट्टानों के बीच से बहती नदी एक खूबसूरत सीनरी व्यू दिखाती है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें