शिव अवतारों की ऐसे करें पूजा, मिलेंगे सभी सुख

गया के पंडित राजा आचार्य के अनुसार सावन माह के हर मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के इन 8 उपायो से लोगों की किस्मत चमक सकती है.

सुख-समृद्धि के लिए सोने से पहले घर के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

एक नारियल पर सिंदूर, मौली व चावल चढ़ाएं और पूजा करें, पूजा के बाद ये नारियल हनुमानजी को अर्पित करें.

पीपल के नीचे सरसों के तेल का दिया जला कर ॐ रामदूताय नम: मंत्र का जाप करें इससे आप सभी परेशानियों से बचेंगे.

चमेली के तेल का दीपक हनुमानजी के सामने जलाकर, सिंदूर और लाल लंगोट अर्पित करें इस उपाय से परीक्षा में सफलता मिलेगी.

हनुमानजी के मंदिर में झंडे का दान करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी.

घर में दक्षिण दिशा की ओर हनुमानजी की फोटो लगाने से विरोधियों पर विजय की प्राप्ति होगी.

पीपल के 11 पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्री राम लिखें और हनुमानजी को चढ़ा दें इससे दुखों से मुक्ति मिलेगी.

हनुमानजी को लाल या पीले फूल जैसे कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी चढ़ाने से सुखों की प्राप्ति होगी.