कहीं आप भी वीकेंड पर ज्यादा तो नहीं सोते? ये स्टडी आपको चौंका देगी

पूरे हफ्ते काम करने के बाद कई लोग वीकेंड पर ज्यादा सोने की बात कहते हैं.

अगर आप भी इस तरह की सोच रखते हैं तो सावधान हो जाइए! 

क्योंकि, वीकेंड पर ज्यादा सोने से आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 

इसका खुलासा किंग्स कॉलेज लंदन के ZOE प्रेडिक्ट अध्ययन में हुआ है.

वीकेंड पर औसतन नींद के बाद भी 90 मिनट से ज्यादा नहीं सोना चाहिए.

ऐसा करने से मोटापा, दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.

अध्ययन के मुताबिक, एक छोटा सा बदलाव हमारे सिरकाडियन क्लॉक पर नकारात्मक असर डालता है.

क्योंकि, सिरकाडियन क्लॉक ही शारीरिक प्रक्रियाओं को नियंत्रित करती है.

इस स्टडी के लिए ZOE प्रेडिक्ट ने 934 दुबले और स्वस्थ लोगों को चुना था. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें