दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ से भी ऊपर उड़ सकते हैं भंवरे!
पहले माना जाता था कि गार्डेन में फूलों पर मंडराने वाले भंवरे ऊंचाई पर नहीं उड़ सकते.
पर अब शोध से पता चला है कि ये माउंट एवरेस्ट या उससे ज्यादा ऊंचाई तक जा सकते हैं.
एल्पाइन बंबलबी यानी एल्पाइन भंवरों ने ये काम कर दिखाया.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्क्ले द्वारा रिसर्च में पाया गया.
ऊंचाई पर ऑक्सीजन और हवा का दबाव कम होता है. वैज्ञानिक पश्चिमी चीन के एक पहाड़
पर गए जहां से उन्होंने एल्पाइन प्रजाति के 6 नर भंवरों को पकड़ा.
वो 10 हजार फीट से ज्यादा, यानी 3 कीलोमटीर की ऊंचाई पर मौजूद थे.
जब इन्हें कम ऑक्सीजन और हवा वाले बॉक्स में डाला गया
तो इन्होंने पंख हिलाने के तरीके में परिवर्तन किया और चुनौतियों को झेल लिया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें