क्या आपको पता है सॉस और केचप का फर्क?

घर-घर में पाए जाने वाली दो चीज़ों के बीच है बड़ा अंतर.

हम इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन फर्क नहीं कर पाते.

केचप और सॉस के बीच कई अंतर हैं, जो हमें नहीं पता चलते.

बच्चों के पसंदीदा केचप में 25 फीसदी मात्रा चीनी की होती है.

सॉस सिर्फ टमाटर ही नहीं और चीज़ों का भी हो सकता है.

केचप टमाटर से ही बनता है, जिसमें चीनी और मसाले डाले जाते हैं.

सॉस में चीनी नहीं पड़ती, इसमें मसाले मन मुताबिक पड़ते हैं.

केचप एक टेबल सॉस है, जो सॉस का ही मॉडर्न वर्जन कहा जा सकता है.

आप चटनी को भी सॉस कह सकते हैं लेकिन केचप को नहीं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें