Prateeti Pandey| Feb 21, 2025
कभी आपने सोचा है कि सांप के जिस ज़हर से हम डरते हैं, उसका रंग क्या होता है?
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि सांप का जहर नीले रंग का होता है क्योंकि इससे शरीर नीला पड़ जाता है.
हालांकि ऐसा है बिल्कुल नहीं, तो फिर क्या होता है सांप के ज़हर का असली रंग?
सांप के जहर का रंग तभी पता लगाया जा सकता है जब उसे कांच के बर्तन या शीशी में रखा जाए.
अधिकांश सांपों का जहर पीले या हल्के पीले रंग का होता है.
कुछ सांप ऐसे भी होते हैं, जिनका जहर सफेद रंग का होता है और कभी-कभी ये हल्के हरे रंग का भी होता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक सांप के जहर का रंग घटक काफी हद तक एल-अमीनो एसिड ऑक्सीडेज पर निर्भर करता है
सांप के ज़हर में आमतौर पर प्रोटीन, पेप्टाइड्स और अन्य रसायन होते हैं, प्रोटीन एंजाइम और अन्य पदार्थों का मिश्रण इसे ज़हरीला बनाता है.