कहां पर है दुनिया की आखिरी सड़क?

हम सड़क के ज़रिये न जाने कितने मीलों का सफर कर चुके होंगे.

क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि सड़क का अंत कहां होता है?

यूरोप के देश नॉर्वे में मौजूद सड़क को दुनिया की आखिरी सड़क मानते हैं.

यहां मौजूद E69 हाईवे को दुनिया की आखिरी रोड कहा जाता है.

ये रोड 129 किलोमीटर है, ये उत्तरी नॉर्वे से ओल्डरफोर्ड के नॉर्थ केप तक जाती है.

सड़क पर कुल 5 टनल भी मौजूद हैं, जिसमें 6.9 km का केप टनल शामिल है.

बैरेंट्स समुद्र से पहले नॉर्डकैप पर जाकर ये सड़क खत्म हो जाती है.

ये सड़क सिर्फ गर्मियों में खुली रहती है और सर्दियों में इसे बंद रखते हैं. 

सड़क को बंद करने की वजह इस इलाके में होने वाली भारी बर्फबारी है.