भारत वर्तमान में 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट AMCA पर काम कर रहा है.
यह देश की पहली स्टील्थ मल्टीरोल फाइटर जेट होगी.
इसे भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए विकसित किया जा रहा है.
इसे DRDO & HAL बना रही है.
इसका अधिकतम मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर है.
यह Meteor, Astra, BrahMos-NG, SAAW, Hammer, Smart Bombs ले जाने में सक्षम है.
इसमें लंबी दूरी की एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलें लगाई जाएंगी.
पहली 5वीं जेनरेशन की फाइटर जेट 2028-2030 तक आने की संभावना है.
2035 तक भारतीय वायुसेना में शामिल होने की संभावना है.