कुछ महिलाएं दिन भर में 20 बार कंघी करती हैं.
आप जानती हैं कि अधिक कंघी करना भी ठीक नहीं.
अधिक कंघी करने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं.
इससे ये टूट कर गिरने लगते हैं, ऐसा करने से बचना चाहिए.
जल्दी कंघी करने से स्कैल्प को भी नुकसान पहुंचता है.
बार-बार कॉम्ब करने से हेयर क्यूटिकल्स को नुकसान होता है.
बालों को खुला ना रखें, ताकि बार-बार कंघी ना करनी पड़े.
ब्लड सर्कुलेशन बना रहे, इसलिए दिन भर में दो बार कंघी करें.
गीले बाल में कंघी ना करें, हमेशा मोटे दांतों वाली कॉम्ब लें.