क्‍या सच में नहीं फटता यह दूध?

गाय-भैंस, बकरी या किसी भी जानवर का दूध हो, फटता जरूर है.

मगर क्‍या कोई ऐसा दूध भी होता है जो कभी फटता ही न हो?

दावा किया जा रहा कि ऊंटनी का दूध कभी खराब नहीं होता.

राजस्‍थान-गुजरात में तो बड़ी संख्‍या में लोग ऊंटनी का दूध पीते हैं.

ऊंटनी के दूध को डायबिटीज मरीजों के लिए अमृत माना गया है.

चेहरे से बुढ़ापा दूर करने के लिए भी ऊंटनी का दूध बेहद कारगर.

ऊंटनी का दूध फटता नहीं, इस बात में कोई सच्‍चाई नहीं.

एक्‍सपर्ट के मुताबिक, दूध का फटना एक प्राकृत‍िक प्रक्रिया है.

ऊंटनी का दूध भी फटता है, हां उसे काफी देर तक सुरक्ष‍ित कर सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें